अमरौधा विकासखंड में मनरेगा योजना और सफाई अभियान पर जोर
अमरौधा विकासखंड कार्यालय में आज आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में ग्रामीण विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया। डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि 14 नवंबर से मनरेगा योजना के तहत कम से कम 50 मजदूरों को काम पर लगाया जाए
अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में आज आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में ग्रामीण विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया। डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि 14 नवंबर से मनरेगा योजना के तहत कम से कम 50 मजदूरों को काम पर लगाया जाए।
ग्रामीणों को रोजगार और स्वच्छता पर जोर
इसके साथ ही, ग्राम पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर फैमिली आईडी बनाने का कार्य शुरू करें। सफाई कर्मचारियों को अपने निर्धारित गांवों में सफाई कार्य के साथ-साथ रुके हुए पानी और नालियों में दवा का छिड़काव करने के लिए कहा गया है ताकि मच्छरों का प्रजनन रोक सकें।
अनुपालन पर जोर
खंड विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी कर्मचारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में एपीओ सचिन सचान, लेखाकार राजेश कुमार मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ सिंह, सुनील कुमार, अजय गोस्वामी, सचिव मधुलता आदित्य, प्रियंका राठौर, सुधीर यादव, आसिका सिंह, तकनीकी सहायक दीपेंद्र यादव, विष्णु नाथ, राकेश कनौजिया, विवेक कुशवाहा, पंचायत कार्यालय के सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।