ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां सीएचसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला एवं आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जहां पर अलग अलग बीमारी से पीड़ित मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण एवं जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।रविवार को पुखरायां कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला एवं आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया।
अमरौधा कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग बीमारी से पीड़ित कुल 21 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मूसानगर में 30,रूरगांव में 37 तथा देवराहट में 19 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों की देखरेख में किया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित निरंजन ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने मौसम परिवर्तन के चलते लोगों को बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की सलाह दी।
दिन के समय घर से बाहर निकलने पर फुल आस्तीन के कपड़े पहनने,घरों के आसपास साफ सफाई रखने,जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव करने,रात्रि के समय में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करने की बात कही साथ ही उन्होंने लोगों से 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को आयुष्मान भव के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने की भी अपील की।इस मौके पर डॉक्टर तश्नीम,डॉक्टर गिरिराज, डॉक्टर पूनम,डॉक्टर अरविंद कटियार तथा डॉक्टर शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.