G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां सीएचसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला एवं आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जहां पर अलग अलग बीमारी से पीड़ित मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण एवं जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।रविवार को पुखरायां कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला एवं आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया।
अमरौधा कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग बीमारी से पीड़ित कुल 21 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मूसानगर में 30,रूरगांव में 37 तथा देवराहट में 19 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों की देखरेख में किया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित निरंजन ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने मौसम परिवर्तन के चलते लोगों को बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की सलाह दी।
दिन के समय घर से बाहर निकलने पर फुल आस्तीन के कपड़े पहनने,घरों के आसपास साफ सफाई रखने,जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव करने,रात्रि के समय में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करने की बात कही साथ ही उन्होंने लोगों से 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को आयुष्मान भव के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने की भी अपील की।इस मौके पर डॉक्टर तश्नीम,डॉक्टर गिरिराज, डॉक्टर पूनम,डॉक्टर अरविंद कटियार तथा डॉक्टर शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.