कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
अमर कथा और शुकदेव जी के जन्म का वर्णन, किशरवल में भक्ति का माहौल
रनियां नगर पंचायत के किशरवल गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भगवताचार्य रमाकांत तिवारी ने अमर कथा और शुकदेव जी के जन्म के वृतांत का विस्तार से वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- रमाकांत तिवारी ने बांधा समां, किशरवल में भगवत कथा का दूसरा दिन
किशरवल: रनियां नगर पंचायत के किशरवल गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भगवताचार्य रमाकांत तिवारी ने अमर कथा और शुकदेव जी के जन्म के वृतांत का विस्तार से वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए भक्तों को प्यासे बनकर आना चाहिए। कथा में कुछ पाने की भावना से आने पर भगवान हमें बहुत कुछ देते हैं।
कथा के दौरान परीक्षित राजेश प्रताप सिंह और उनकी पत्नी क्षमा सिंह ने विधि-विधान से कथा श्रवण की। इस दौरान विनोद सिंह, रामशंकर सिंह, कमलेश, सुरेश, सुशील, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रुद्र, अनुष्का आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।