कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बीआरसी के कर्मचारियों का हुआ कार्य विभाजन

ब्लॉक संसाधन केंद्र सरवनखेड़ा में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने कार्य विभाजन कर दिया है जिससे कि शिक्षकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। शिक्षक किसी भी तरह की परेशानी संबंधित पटल प्रभारी को लिखित में देकर समाधान करा सकेंगे।

Story Highlights
  • कार्य विभाजन से शिक्षकों को मिलेगी सहूलियत

राजेश कटियार, सरवनखेड़ा कानपुर देहात। ब्लॉक संसाधन केंद्र सरवनखेड़ा में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने कार्य विभाजन कर दिया है जिससे कि शिक्षकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। शिक्षक किसी भी तरह की परेशानी संबंधित पटल प्रभारी को लिखित में देकर समाधान करा सकेंगे। अभी तक लिपिक एवं अन्य कार्यालय सहायक शिक्षकों के प्रत्यावेदनों को रिसीव करने में काफी आनाकानी करते थे कहीं कहते थे इनके पास जमा करो कहीं उनके पास जमा करो, हम यह काम नहीं देखते हैं। यह कहकर शिक्षकों को बेवजह परेशान करते रहते थे। विभागीय कार्यों को भी इसके-उसके ऊपर टालते रहते थे जिससे कोई भी कार्य समय से पूर्ण नहीं हो रहा था। इसे देखते हुए बीईओ ने कार्य विभाजन कर दिया है।

विज्ञापन

इस कार्य विभाजन में कनिष्ठ लिपिक सृष्टि सिंह को परिषदीय अध्यापकों के मोबाइल नंबर सहित सेवा पुस्तिका का रखरखाव एवं समस्त प्रकार का अंकन करना। शिक्षकों पर हुई कार्यवाही, अवकाश, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान पत्रावली, वेरिएशन रिपोर्ट बनाना, एरियर संबंधी, नवीन नियुक्ति संबंधी पत्रावली, समस्त स्थानांतरण संबंधी पत्रावली, वेतन बिल एवं समस्त प्रकार के अवशेष एरियर बिल एवं समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य करने होंगे।

ये भी पढ़े-  वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत

कार्यालय सहायक सुमन देवी को पुस्तक वितरण, अभिलेखीकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी विवरण एवं पत्रावली समस्त प्रकार के पत्र बनाना, वृक्षारोपण का अभिलेखीकरण, आईजीआरएस एवं जनसुनवाई निस्तारण एवं पंजिका का अंकन एवं रखरखाव, डीबीटी संबंधित समस्त कार्य, मिशन प्रेरणा, यू-डाइस, शारदा सर्वे, पीएफएमएस प्रबंध पोर्टल, निपुण लक्ष्य एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे। कार्यालय सहायक कल्पना सचान को समस्त प्रकार की कायाकल्प संबंधी सूचना एवं ऑनलाइन फीडिंग, टीसी संबंधी कार्य, डीएलएड बीएड प्रशिक्षु संबंधी कार्य, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत समस्त कार्य एवं ऑनलाइन अपडेशन, शारदा पोर्टल तथा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे। कार्यालय सहायक अंजली को समस्त प्रकार के प्रार्थना पत्र, डिस्पैच पंजिका एवं रिसीव पंजिका का रखरखाव, एआरपी / संकुल शिक्षक एवं निपुण संबंधी समस्त पत्रजात का रखरखाव एवं डिस्पैच रजिस्टर तथा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे।

सहायक लेखाकार मनोज कुमार को बीआरसी स्टॉक मेंटीनेंस, प्रतिदिन ईमेल चैक करना, बीआरसी सम्बन्धी समस्त वित्तीय कार्यों का रखरखाव एवं सूचनाओ का अद्यतन कार्य, एमडीएम सम्बन्धी खाद्यान्न परिवर्तन लागत, रसोइया मानदेय प्रेषण एवं ऑनलाइन फीडिंग, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक मानदेय प्रेषण एवं उनकी पत्रावली रखरखाव, कम्पोजिट स्कूल ग्रांट सम्बन्धी समस्त कार्य पत्राजात एवं रखरखाव, प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन अपडेशन, यू डायस सम्बन्धी समस्त कार्य एवं फीडिंग।कन्या सुमंगला योजना एवं समय-समय पर सौपे गए अन्य कार्य करने होंगे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button