उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा0 बृजेश सिंह कटियार ने बताया है कि मन, शरीर एवं आत्मा की आन्तरिक शुद्धि हेतु योग अति आवश्यक है।

कानपुर,अमन यात्रा : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा0 बृजेश सिंह कटियार ने बताया है कि मन, शरीर एवं आत्मा की आन्तरिक शुद्धि हेतु योग अति आवश्यक है। योग एक अभूतपूर्ण यात्रा है, जिसके पड़ाव के रूप में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर आज से जनपद के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों, राजकीय यूनानी चिकित्सालयों, योग वेलनेस सेण्टर एवं हेल्थ वेलनेस सेण्टर द्वारा विभिन्न स्तरों पर अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। उक्त योग सप्ताह 20 जून, 2022 तक मनाया जायेगा तथा 21 जून, 2022 को अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में ग्रीन पार्क के मेन ग्राउण्ड में किया जाना प्रस्तावित है।
  उन्होंने बताया कि योग सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासी अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग कराने हेतु प्रेरित करें। अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभागियों को अपनी फोटो अथवा ग्रुप फोटो (योगाभ्यासी के संख्या सहित) एवं विवरण “आयुष कवच ऐप” (Ayush Kavach App) अथवा http://ays.ayushkavach.com पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड किया जा सकता है। “आयुष कवच ऐप” (Ayush Kavach App) मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है, जो आम जनमानस को समर्पित है।
  उक्त ऐप को गुगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर एक मोबाईल नम्बर के माध्यम से लॉगिन किया जाना है। उक्त ऐप के मुख्य पृष्ठ पर अंकित अमृत योग महोत्सव (Amrit Yog Mahotsav) पर क्लिक कर व्यक्तिगत योग पंजीकरण (Individual Yog Registration)/सामूहिक योग पंजीकरण (Group Yog Registration) मे से किसी एक फार्म पर जनपद, पूरा नाम, मोबाइल नम्बर, संस्थान का नाम, योगाभ्यासियों की संख्या अंकित कर एक फोटोग्राफ के साथ अपलोड किया जा सकता है। योगाभ्यासियों की अधिकतम संख्या, अभिनव थीम एवं राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाले जनपद पुरस्कृत किये जायेंगे। जनपद को सर्वाेत्तम बनाने हेतु समस्त जनमानस से सहयोग की प्रार्थना है।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading