उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अयोध्या की नित्य रामलीला में श्री राम ने बाली का वध करके सुग्रीव को बनाया किष्किंधा का राजा

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या के तत्वावधान में श्रीराम भजन सन्ध्या स्थल, नया घाट अयोध्या में मंचित होने वाली नित्य रामलीला के अन्तर्गत दीपांजलि समाजोत्थान समिति कानपुर द्वारा प्रस्तुत आज की लीला 18 जुलाई 2023,अयोध्याl

अमन यात्रा, अयोध्या।  संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या के तत्वावधान में श्रीराम भजन सन्ध्या स्थल, नया घाट अयोध्या में मंचित होने वाली नित्य रामलीला के अन्तर्गत दीपांजलि समाजोत्थान समिति कानपुर द्वारा प्रस्तुत आज की लीला 18 जुलाई 2023,अयोध्याl  संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या के तत्वावधान में श्रीराम भजन सन्ध्या स्थल, नया घाट अयोध्या में मंचित होने वाली नित्य रामलीला के अन्तर्गत दीपांजलि समाजोत्थान समिति कानपुर द्वारा प्रस्तुत आज की लीला में श्री राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता की खोज तथा लंका दहन तक के प्रसङ्गों का मंचन किया गया। जिसमें श्रीराम की भूमिका सुमित शुक्ल, लक्ष्मण की भूमिका उदित शुक्ल, सीता  हिमांशु अवस्थी,  सुग्रीव नीरज सिंह, बाली सन्दीप द्विवेदी, तारा अजय, अंगद मिलन अग्निहोत्री, जामवंत शंकर दत्त त्रिपाठी, नल ललित मिश्र नील प्रमोद कुमार, तपस्विनी गरीबदास, संपाती राम मिलन तिवारी, लंकिनी गरीब दास, रावण राजू अवस्थी, मंदोदरी अजय, विभीषण सन्दीप कुमार द्विवेदी, अक्षय कुमार मिलन अग्निहोत्री, मेघनाद नीरज सिंह तथा अन्य विभिन्न अभिनय श्रियांश, प्रमोद कुमार  राम मिलन तिवारी, गरीबदास, मिलन अग्निहोत्री तथा ललित मिश्र ने किये।  व्यास का दायित्व जनार्दन द्विवेदी ने निभाया तथा तबला वादन बलराम सिंह ने किया। मंच एवं रूप सज्जा शंकर दास पाठक की थी तथा मंच सहायक आशुतोष द्विवेदी थे। जबकि प्रस्तुति नियंत्रण एव्ं निर्देशन डॉ.दीपकुमार शुक्ल का रहा। 20 जुलाई 2023 को श्री राम सुग्रीव मित्रता से लंका दहन तक की लीला का मंचन होगा। विभिन्न अभिनय प्रमोद कुमार तथा श्रियांश ने किये।  व्यास का दायित्व जनार्दन द्विवेदी ने निभाया तथा तबला वादन बलराम सिंह ने किया। मंच एवं रूप सज्जा शंकर दास पाठक की थी तथा मंच सहायक आशुतोष द्विवेदी थे। जबकि प्रस्तुति नियंत्रण एव्ं निर्देशन डॉ.दीपकुमार शुक्ल का रहा। अगले दिन विभीषण शरणागति से अंगद रावण संवाद तक की लीला का मंचन होगा।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button