शिक्षा

1 जून से होंगी छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा, घर से एग्जाम दे सकेंगे स्टूडेंट्स

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. परीक्षा 1 से 5 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. परीक्षा 1 से 5 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने जानकारी दी कि 12वीं की परीक्षाएं देने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर नहीं जाना होगा, बल्कि छात्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं को अपने घर ले जाकर हल करेंगे और 5 दिन में पेपर सॉल्व करने के बाद अपने स्कूल में जमा कराएंगे.

स्टूडेंट्स घर ले जाकर सॉल्व करेंगे प्रश्न पत्र
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा पहली बार 12वां की परीक्षाएं ओपन बुक मोड़ में आयोजित की जा रही है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीजीबीएसई 12वीं के छात्रों को कोरोना संकट की वजह से ये सुविधा दे रहा है. इसके चलते स्टूडेंट्स घर से ही अपने पेपर सॉल्व कर सकेंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा नोटिस
बता दें कि बोर्ड द्वारा इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइटcgbse.nic.inपर नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर्स या अपने स्कूल से प्रश्नपत्र और आंसर कॉपी प्राप्त कर पाएंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्टूडेंट्स को अपनी आंसर कॉपी पांच दिन के अंदर जमा करानी होगी.गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021: महत्वपूर्ण प्वाइंट्स

1-प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण 1 जून 2021 से शुरू होगा.
2-1 जून को प्रश्न पत्र कलेक्ट करने वाले छात्रों को 6 जून 2021 को या उससे पहले उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी.
3-5 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा.
4- CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करते समय छात्र को अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर करना होगा.
5-छात्रों को खुद प्रश्न पत्र कलेक्ट करना होगा और स्वयं ही आंसर शीट जमा भी करानी होगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button