कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अटेवा प्रीमियर लीग में अमरौधा संदलपुर रसूलाबाद और झींझक ने जीते अपने पहले मैच 

मस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग के पहले दिन चार लीग मैचों के साथ शुरुआत हुई। पहले लीग के उद्घाटन लीग मैच में अमरौधा एवेंजर्स ने कप्तान शीबू सिंह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजपुर की टीम को 26 रन से हराया

पुखरायां। रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग के पहले दिन चार लीग मैचों के साथ शुरुआत हुई। पहले लीग के उद्घाटन लीग मैच में अमरौधा एवेंजर्स ने कप्तान शीबू सिंह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजपुर की टीम को 26 रन से हराया। मैच के मैन ऑफ द मैच तन्वेज आलम रहे। वहीं दूसरे मैच में संदलपुर हिटर्स ने कप्तान अंकित सिंह के नेतृत्व में डेरापुर डेयरडेविल्स की टीम को 6 विकेट से पठखनी दी। इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जीत की नींव रखने वाले अर्पित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तीसरे मैच में गत विजेता रसूलाबाद रेंजर्स ने सरवनखेड़ा मलासा की संयुक्त टीम को 85 रनों से रौंदा। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले  प्रदीप तिवारी मैन ऑफ द मैच रहे और चौथे मैच में झींझक थंडर्स ने अकबरपुर मैथा सुपरकिंग्स को आसानी से 54 रन से पराजित किया। शानदार बल्लेबाजी करने पर गौरव राजपूत को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैदान चारों ओर से पुरानी पेंशन बहाली के स्लोगन से पटा हुआ था।

इस दौरान अटेवा के प्रदेशीय सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी मंडल अध्यक्ष डा पंकज कुमार संखवार जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव प्रताप भानु सिंह गौर अखिलेश पाल अनंत त्रिवेदी देवेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह इरफान खान मानवेंद्र सिंह सुखदेव बाबू नागेंद्र विनीत रवि द्विवेदी ओम बाबू महेंद्र सिंह प्रदीप निरंजन विकास सिंघल अमित मिश्रा सोनू सिंह गौरव राजपूत उपेंद्र कटियार जावेद खान जितेंद्र राजपूत सामरान खान सैयद फरहान नवनीत यादव संदीप यादव अक्षय त्रिपाठी सौरभ यादव आलोक गुप्ता आदि उपस्थित रहेरामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग के पहले दिन चार लीग मैचों के साथ शुरुआत हुई। पहले लीग के उद्घाटन लीग मैच में अमरौधा एवेंजर्स ने कप्तान शीबू सिंह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजपुर की टीम को 26 रन से हराया।

मैच के मैन ऑफ द मैच तन्वेज आलम रहे। वहीं दूसरे मैच में संदलपुर हिटर्स ने कप्तान अंकित सिंह के नेतृत्व में डेरापुर डेयरडेविल्स की टीम को 6 विकेट से पठखनी दी। इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जीत की नींव रखने वाले अर्पित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तीसरे मैच में गत विजेता रसूलाबाद रेंजर्स ने सरवनखेड़ा मलासा की संयुक्त टीम को 85 रनों से रौंदा। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले  प्रदीप तिवारी मैन ऑफ द मैच रहे और चौथे मैच में झींझक थंडर्स ने अकबरपुर मैथा सुपरकिंग्स को आसानी से 54 रन से पराजित किया।

 

शानदार बल्लेबाजी करने पर गौरव राजपूत को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैदान चारों ओर से पुरानी पेंशन बहाली के स्लोगन से पटा हुआ था। इस दौरान अटेवा के प्रदेशीय सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी मंडल अध्यक्ष डा पंकज कुमार संखवार जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव प्रताप भानु सिंह गौर अखिलेश पाल अनंत त्रिवेदी देवेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह इरफान खान मानवेंद्र सिंह सुखदेव बाबू नागेंद्र विनीत रवि द्विवेदी अखिलेश यादव दिनेश बाबू श्रवण दीक्षित ओम बाबू महेंद्र सिंह प्रवीण यादव प्रदीप निरंजन विकास सिंघल अमित मिश्रा सोनू सिंह गौरव राजपूत उपेंद्र कटियार जावेद खान जितेंद्र राजपूत सामरान खान सैयद फरहान नवनीत यादव संदीप यादव अक्षय त्रिपाठी सौरभ यादव आलोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button