अर्द्धरात्रि रूरा मल्लू ने चोर गिरोह ने पांच घरों में बरपाया कहर
1.75 हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर

जालौन उरई,अमन यात्रा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरा मल्लू में बेखौफ चोरों ने 5 घरों में ताला तोड़े डाले। चोरों ने 5 घरों में रखे 1 लाख 75 हजार रुपए तथा सोन,े चांदी के आभूषणों को चुरा ले गये हैं। गांव में 1 साथ 5 घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चोरी की हो रही घटनाओं पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने के कारण चोर बेखौफ हो गये हैं। सोमवार की मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने 5 घरों के घुसकर ताड़व मचाया। परिवार के लोग घर में सोते रहे तथा चोरों ने घर में घुसकर नकदी व सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिये। चोरों ने अलमारी व बक्से के ताला तोड़कर घर में रखी नकदी व सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये हैं।
दिलीप कुमार के घर से 50 हजार नकद, 6 तोला सोने तथा 800 ग्राम चांदी के अभूषण चोरी हो गये हैं। कमलेश निरंजन के घर से 60 हजार नकद सोने की 6 अंगुठी, 4 चूड़ी , हार, मंगलसूत्र, जंजीर व चांदी की पायल चोरी हो गये हैं। मगन गोस्वामी के घर में बक्से में रखे 25 हजार रुपए नकद, 3 सिक्के चांदी, हाफ पेटी, तोड़िया तथा सोने की बेसर व 2 रत्ती का सोने का टुकड़ा चोर चुरा ले गये हैं।
रामकिशोर शरण के मकान से 40 हजार रुपए नकद चोरी चले गए हैं। अवधेश गोस्वामी के घर में चोरों ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया तथा ताला भी तोड़ दिया किन्तु चोरी नहीं कर पाये हैं।मंगलवार की सुबह जब कमलेश निरंजन की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। एक के बाद 5 घरों के एक साथ ताला टूटने की खबर सुन कर ग्रामीण सख्ते में आ गये। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक बलराम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बातचीत की चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.