गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग
लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विद्यालयों में समय परिवर्तन के लिए ज्ञापन दिया है।

- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ स्कूलों में समय परिवर्तन की कर रहा है मांग
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विद्यालयों में समय परिवर्तन के लिए ज्ञापन दिया है।
जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा लगातार बच्चों और बुजुर्गों को कड़ी धूप में न निकलने की सलाह दी जा रही है जबकि परिषदीय विद्यालय दोपहर 2 बजे बंद हो हैं जिस कारण 2 बजे की तपती दोपहर में छात्रों को विद्यालय से घर की ओर जाना पड़ता है जोकि उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है।
जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि संगठन ने विद्यालय समय को प्रातः 7:30 बजे से 12:30 बजे तक करने की मांग की है ताकि बच्चों को झुलसती गर्मी से राहत मिल सके। इस दौरान जिला महामंत्री सुनील कुमार सचान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, महिला जिला अध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता, उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.