उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
अर्श निजामी की दस्तार हुई
जनपद के शिवनी निवासी शहंशाह निजामी के पुत्र अर्श निजामी ने कुरआन पाक हिफ्ज़ करने पर आज मदरसा तालीमुल इस्लाम में दस्तार बंदी हुई इस मौके पर लोगों ने मुबारकबाद पेश की.
अमन यात्रा हमीरपुर। जनपद के शिवनी निवासी शहंशाह निजामी के पुत्र अर्श निजामी ने कुरआन पाक हिफ्ज़ करने पर आज मदरसा तालीमुल इस्लाम में दस्तार बंदी हुई इस मौके पर लोगों ने मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर जलसा आयोजित किया गया जहां मौलाना ने तकरीर पेश करते हुए हाफिज का मर्तबा बयान किया। प्रोग्राम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।