रायपुर से गजनेर हाईवे मोड पर अवैध पार्किंग से फैला चारों तरफ अतिक्रमण
रनिया थाना क्षेत्र में पार्किंग और वाहन स्टैंड को लेकर बुरे हाल हैं। बारा टोल से रायपुर तक कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां पर सड़कों पर पार्किंग ना होती हो, आने वाले कुछ दिनों में यहां पर चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आए तो यह भी कोई बड़ी बात नहीं होगी।

- संसाधनों से लैस स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस भी नहीं लग पा रही है लगाम
सतीश कुमार, रनियां। रनिया थाना क्षेत्र में पार्किंग और वाहन स्टैंड को लेकर बुरे हाल हैं। बारा टोल से रायपुर तक कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां पर सड़कों पर पार्किंग ना होती हो, आने वाले कुछ दिनों में यहां पर चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आए तो यह भी कोई बड़ी बात नहीं होगी। रायपुर गजनेर रोड, पांमा रोड व रनिया मैथ रोड पर संचालित है, अवैध टेंपो स्टैंड। संसाधनों से लैस स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस भी नहीं लग पा रही है लगाम।
रायपुर गजनेर रोड, किसरवल रोड, रनिया मैथा मार्ग, रनिया पड़ाव हर जगह अवैध टेंपो स्टैंड संचालित है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर हो या फिर दूसरे विभाग के अधिकारी हमेशा रायपुर और रनिया से ही निकलते हैं। लेकिन इस अवैध पार्किंग पर किसी की नजर नहीं पड़ती है। हाईवे हो या फिर तमाम छोटे बड़े संपर्क मार्ग सड़क पर कारों की अवैध पार्किंग तो हो ही रही है। रही सही कसर टेंपो वाली पूरी कर रहे हैं। खबर छपने के बाद पुलिस अभियान चलाकर खाना पूर्ति कर देती है। इसके बाद टेंपो संचालक फिर वही वहां खड़े करने लगते हैं। रायपुर गजनेर तिराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र के सामने ही दिनभर पूरी सड़क टेंपो स्टैंड में तब्दील हो जाती है।
हाईवे पर एक तरफ की छोड़िए दोनों साइडों पर टेंपो स्टैंड बन गया। सड़क से निकलने वाले राहगीर सिस्टम को कोसने की सिवा कुछ नहीं कर पाते, सब पर पहनी नजर रखने वाली पुलिस भी पुलिस सहायता केंद्र के सामने होने वाली यह अवैध पार्किंग नहीं दिख रही है। इस संबंध में रनिया एसओ महेंद्र कुमार ने बताया कि तमाम बार कार्रवाई की गई है, फिर भी अगर समस्या आए तो उसे दूर कराया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.