अलविदा जुमे की नमाज में मनाया गया यौमे कुद्वस, शांति और इंसानियत का संदेश
रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर यौमे कुद्स मनाया गया, जिसमें हिंदुस्तान में अमन, चैन, सुकून और मोहब्बत के साथ रहने की दुआ की गई।

- पाकिस्तान, चीन, अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी, इमाम हुसैन के रास्ते पर चलने की अपील
चांदापुर, भोगनीपुर : रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर यौमे कुद्वस मनाया गया, जिसमें हिंदुस्तान में अमन, चैन, सुकून और मोहब्बत के साथ रहने की दुआ की गई। नमाजियों ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम द्वारा दिखाए इंसानियत के रास्ते पर चलने की गुजारिश हिंदुस्तान की जनता से की।
नमाज के बाद हिंदुस्तान, ईरान और फिलिस्तीन के खिलाफ साजिश रचने वाले देशों—पाकिस्तान, चीन, अमेरिका, इजरायल—और दुनिया भर में जुल्म ढाने वाले हुकमरानों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शन मौलाना जहीरुल हुसैन साहेब किब्ला (बिहार) की देखरेख में मस्जिद इमामिया चांदापुर से शुरू होकर हैदरी इमाम बारगाह तक पहुंचा।
इस शांतिपूर्ण आयोजन में मुबारक हसन, बाकर अली, रौनक अली, अख्तर अली, सरताज अली, मुशर्रफ हुसैन, प्यारे हसन, अमन अली, ताबिश रजा, शानिल, हसन, सैफ, हाशिम अली, मियां जानी, चमन अली, शीनू, शीबू, शाजिल और शबाब रिजवी एडवोकेट सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।
इस मौके पर नमाजियों ने देश में भाईचारे और शांति की कामना के साथ-साथ जुल्म के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.