कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अवकाश लंबित रखा तो बीईओ का होगा निलंबन

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर लंबित अवकाशों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मानव संपदा पोर्टल की नियमित समीक्षा की जा रही है।

कानपुर देहात। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर लंबित अवकाशों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मानव संपदा पोर्टल की नियमित समीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि बहुत से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सीसीएल और मैटरनिटी अवकाशों को धन वसूली के बाद ही अग्रसारित किया जा रहा है, जो शिक्षक धन नहीं देते हैं उनके आवेदन को कुछ ना कुछ कमी निकाल कर निरस्त कर दिया जा रहा है।

इसके साथ ही महानिदेशक ने आकस्मिक अवकाशों को अवकाश के दिन से अधिक लंबित रखने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूची जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

पत्र में लंबित अवकाशों को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की गयी है और कहा गया है कि अवकाशों में खेल मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी और उनको बर्खास्त किया जाएगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button