एनएचएआई की भूमि पर बने अवैध 127 मकान चिन्हित किए गए
एनएचएआई की भूमि, 127 मकान स्वामियों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को राजस्व टीम और एनएचएआई टीम ने अतिक्रमण कारियो को आगामी 3 फरवरी को तहसील में बैठक में शामिल होने की बात कही है। मकानों को दस्तावेज लेकर पहुंचने की अपील की है।

- 3 फरवरी को मकान स्वामी दस्तावेज लेकर तहसील पहुंचे और अपनी अधिकारियो के समाने बात रखे।
रनियां। एनएचएआई की भूमि, 127 मकान स्वामियों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को राजस्व टीम और एनएचएआई टीम ने अतिक्रमण कारियो को आगामी 3 फरवरी को तहसील में बैठक में शामिल होने की बात कही है। मकानों को दस्तावेज लेकर पहुंचने की अपील की है।
क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप गौड़ ने बताया कि रनिया पड़ाव से चिटिकपुर तक 127 मकान है। जोकि एनएचएआई की जमीन में अतिक्रमण कर कर रखा है। इंजीनियर शिवम कुमार ने बताया कि 127 मकान में रनियां कस्बे के अंदर ऐसे है, जो सरकारी भूमि पर बने है। जिन्हे नेशनल हाईवे की टीम गिराएगी। मकानो को चिन्हित कर लिया गया है। इस पर कुछ लोगो ने आपत्ति जताई है। जिन लोगो को आपत्ति है। उन लोगो को 3 फरवरी को तहसील मकानो के दस्तावेज लेकर पहुंचे और अपनी अधिकारियो के समाने बात रखे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.