G-4NBN9P2G16
बाँदा। केन नदी की जलधारा से प्रतिबंधित भारी मशीनों से लगातार हो रहें अवैध खनन पर पूर्णरूप से रोक लगाकर नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए एक अति महत्वपूर्ण बैठक कर ‘केन नदी बचाओ संघर्ष समिति’ का गठन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहा जबकि नदी की जलधारा से लगातार प्रतिबंधित मशीनों द्वारा रात दिन अवैध खनन किया जा रहा हैं।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि केन नदी बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर प्रतिबंधित मशीनों से पूर्णरूप से खनन बन्द कराकर पूर्व की तरह मजदूरों से कार्य कराने के लिए मांगपत्र देगा जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए बून्द बून्द पानी को न तरसना पड़े।जिला अधिवक्ता सभा के महासचिव राकेश सिंह ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं है हम सब को अपने भविष्य को ध्यान में रखकर केन नदी को बचाने के लिए जल योद्धा बनना होगा और जनआंदोलन की तैयारी में सभी लोग जुट जाएं वरना भविष्य में पानी के लिए युद्ध होगा।
रेलवे से रिटायर्ड स्टेशन मास्टर ब्रज बिहारी दीक्षित व अनिल द्विवेदी ने कहा कि जीवनदायनी केन नदी को यदि बचाया नहीं गया तो भविष्य में बहुत ही गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे बालू माफियाओ ने 50 फिट से अधिक गहराई तक केन नदी को खोद कर बालू खनन कर लिया है।अधिवक्ता विक्रांत सिंह, देवप्रसाद अवस्थी, आदित्य सिंह ने कहा कि जब तक प्रतिबंधित मशीनों से खनन बन्द नहीं हो जाता है तब तक आंदोलन चलता रहेगा और जन आंदोलन के लिए लोंगो को जागरूक किया जाएगा।अखंड विप्र एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई एवं अनिल तिवारी ने कहा कि धुलाई सेंटरों व पानी के आर.ओ. प्लांटो का 60 प्रतिशत पानी बर्बाद होता है वहां रिचार्ज की व्यवस्था होनी चाहिए।
इस अवसर पर शिवपूजन निषाद, कुलदीप पटेल,चुन्नू सिंह, राकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, साधू विश्वकर्मा, राहुल निगम, रमेश सिंह, सूरज विश्वकर्मा, नीरज द्विवेदी, धर्मेन्द्र तिवारी, अमित कुमार, सोनल जैन, प्रज्जवल नायक, गोविन्द मिश्रा, सुनील शुक्ला, कुलदीप त्रिवेदी,लक्ष्मीकांत शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, सुमित यादव, दिलीप सिंह मुनिराज सिंह, आशुतोष पांडेय, नंदकिशोर अवस्थी, सुरेन्द्र शुक्ला, उमाशंकर त्रिपाठी, शिवदत्त त्रिपाठी, ब्राम्हानंद पाण्डेय,धीरेन्द्र दीक्षित,राघवेंद्र सिंह आशीष तिवारी, रवि पाण्डेय, नीरज द्विवेदी, शुभम तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.