अवैध रूप से भंडारण की गई खाद को निरीक्षण के दौरान पकड़ा, गोदाम किया सीज
एक तरफ सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर लम्बा मुनाफा कमाने में व्यस्त है। ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप सोमवार की देर रात शंकरनगर में अवैध रूप से बिक्री की जा रही जहां पर खाद की धर पकड़ की गई।

विवेक सिंह, बिन्दकी : एक तरफ सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर लम्बा मुनाफा कमाने में व्यस्त है। ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप सोमवार की देर रात शंकरनगर में अवैध रूप से बिक्री की जा रही जहां पर खाद की धर पकड़ की गई।

आपको बताते चलें कि यह खाद् शंकर नगर में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हीरालाल पुत्र भगवानदीन के घर में बने गोदाम से बिक्री की जा रही थी जिसे उपजिलाधिकारी बिंदकी एवं जिला कृषि अधिकारी के निर्देशानुसार देर रात में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी की मौजूदगी में एडीओ योगेंद्र सिंह द्वारा शंकर नगर पोस्ट खजुहा थाना बिंदकी में औचक निरीक्षण करने पर मौके पर स्टॉक यूरिया 50 बोरी प्राप्त हुई। मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र सिंह ने बताया कि विक्रेता हीरालाल के पास खाद बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं है.विक्रेता के पास से अवैध रूप से भंडारण की खाद की बिक्री की जा रही थी ऐसी स्थिति में उपरोक्त स्टॉक यूरिया को हीरालाल पुत्र भगवान दीन के दुकान गोदाम को सील कर दिया गया है तथा सील गोदाम/कमरा की सुरक्षा हेतु हीरालाल पुत्र भगवानदीन निवासी शंकरनगर को अग्रिम आदेशों तक सुपुर्दगी में दे दिया गया है सील करने की कार्यवाही एडीओ योगेंद्र सिंह द्वारा की गई है। इस मौके पर निरीक्षणकर्ता के रूप में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी,कांस्टेबल विवेक कुमार,कांस्टेबल त्रिवेंद्र कुमार चौकी खजुहा थाना बिंदकी के रूप में उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.