विवेक सिंह, बिन्दकी : एक तरफ सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर लम्बा मुनाफा कमाने में व्यस्त है। ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप सोमवार की देर रात शंकरनगर में अवैध रूप से बिक्री की जा रही जहां पर खाद की धर पकड़ की गई।
आपको बताते चलें कि यह खाद् शंकर नगर में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हीरालाल पुत्र भगवानदीन के घर में बने गोदाम से बिक्री की जा रही थी जिसे उपजिलाधिकारी बिंदकी एवं जिला कृषि अधिकारी के निर्देशानुसार देर रात में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी की मौजूदगी में एडीओ योगेंद्र सिंह द्वारा शंकर नगर पोस्ट खजुहा थाना बिंदकी में औचक निरीक्षण करने पर मौके पर स्टॉक यूरिया 50 बोरी प्राप्त हुई। मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र सिंह ने बताया कि विक्रेता हीरालाल के पास खाद बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं है.विक्रेता के पास से अवैध रूप से भंडारण की खाद की बिक्री की जा रही थी ऐसी स्थिति में उपरोक्त स्टॉक यूरिया को हीरालाल पुत्र भगवान दीन के दुकान गोदाम को सील कर दिया गया है तथा सील गोदाम/कमरा की सुरक्षा हेतु हीरालाल पुत्र भगवानदीन निवासी शंकरनगर को अग्रिम आदेशों तक सुपुर्दगी में दे दिया गया है सील करने की कार्यवाही एडीओ योगेंद्र सिंह द्वारा की गई है। इस मौके पर निरीक्षणकर्ता के रूप में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी,कांस्टेबल विवेक कुमार,कांस्टेबल त्रिवेंद्र कुमार चौकी खजुहा थाना बिंदकी के रूप में उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। पुखरायां कस्बे के मीरपुर मोहल्ले में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करने…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.