कानपुर देहात

अव्यवस्थाओं का भंडार देख सीडीओ सौम्या ने लगाई फटकार लेखाकार सहित कई अधिकारियों को थमाया नोटिस रोका वेतन

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने संदलपुर विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्मित विकास खंड कार्यालय का शीघ्र उद्घाटन कराए जाने हेतु उपस्थित खंड विकास अधिकारी संदलपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यालय में शीघ्र संपूर्ण व्यवस्थाए दुरस्त कर लें तथा इसमें संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अच्छे से संचालन सुनिश्चित करें।

अमन यात्रा , कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने संदलपुर विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्मित विकास खंड कार्यालय का शीघ्र उद्घाटन कराए जाने हेतु उपस्थित खंड विकास अधिकारी संदलपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यालय में शीघ्र संपूर्ण व्यवस्थाए दुरस्त कर लें तथा इसमें संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अच्छे से संचालन सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कार्यालय में चल रहे कार्यो जिसमें मनरेगा के कार्य, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, गार्ड फाइल, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका लेखा-जोखा आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नरेगा के कार्य जिसमें आधार फीडिंग 63 प्रतिशत पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम सचिव रोजगार सेवक आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र शत-प्रतिशत आधार फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। वहीं वरिष्ठ सहायक रचना पाल एवं लेखाकार सोने लाल संखवार द्वारा किए जा रहे कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोक जाने के निर्देश दिए। वही मुख्य विकास अधिकारी ने आए फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं संदलपुर विकासखंड में ज्यादा शिकायतें पाए जाने पर उन्होंने उपस्थित ग्राम सचिव एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत को सुने और गुणवत्तापूर्ण उसका निस्तारण सुनिश्चित करें, वही महिला मेट महिलाओं द्वारा शिकायत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि महिला मेटो की समस्याओं को रोजगार सेवक सुने और उसका निस्तारण सुनिश्चित करें तथा जिनके पास जॉब कार्ड है तथा पहले से कार्य कर रही हैं उन्हें सूची में रखा जाए तथा उनका भुगतान समय से पूर्ण किया जाए.

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड कार्यालय परिसर के चारों तरफ भ्रमण किया एवं भ्रमण के दौरान परिसर में साफ-सफाई, इंटरलॉकिंग हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया तथा मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक में संचालित पशु चिकित्सा कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉक्टर बृजेश यादव द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण हेतु चल रहे गौशालाओं की संख्या आदि की जानकारी ना उपलब्ध कराए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए 1 दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए, उन्होंने निर्देशित किया कि यहां पर संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त कराएं। इसके पश्चात हर घर टोटी से जल अभियान के तहत चल रहे कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित प्रशिक्षणकर्ता एवं प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि अच्छे से प्रशिक्षण को ग्रहण करें, किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, यह योजना माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़े-  सीडीओ सौम्या ने आयुक्त महोदय के गोद लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुशवाहा द्वारा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में शीतलता वर्तनी पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया एवं निर्देश दिए कि उक्त कार्यों का दैनिक रूप से अनुश्रवण करते हुए कार्यवाही से अवगत कराएंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक जेई आदि कार्यालय के स्टाफ के साथ बैठक की, बैठक में संपूर्ण लंबित कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। इस मौके पर ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी संदलपुर धन प्राप्त आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

8 hours ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

8 hours ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

8 hours ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

12 hours ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

13 hours ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

13 hours ago

This website uses cookies.