अश्विन के पंच से इंग्लैंड ढेर, टीम इंडिया को मिली विशाल बढ़त, मुट्ठी में चेन्नई टेस्ट
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. अब इंडिया की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड को 134 रनों पर ऑल आउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शुभमन गिल (14) ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. गिल एक छक्के के साथ 14 रनों के निजी स्कोर पर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
पहली पारी में 134 रनों ढे़र हो गई इंग्लिश टीम
चेन्नई के टर्निंग विकेट पर इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 107 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉमिनिक सिब्ले ने 16 रन बनाए.
वहीं भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया.