असत्य पर सत्य की जीत के साथ रावण का पुतला धू-धू कर जला
शहर के पुराना नुमाइश मैदान स्थित रामलीला ग्राउंड पर असत्य पर सत्य की जीत के साथ रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा। विजयदशमी को लेकर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी दर्शक गण जुटे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

- मौसम को देखते हुए जल्द ही दहन किया गया रावण का पुतला
विकास सक्सेना , औरेया । शहर के पुराना नुमाइश मैदान स्थित रामलीला ग्राउंड पर असत्य पर सत्य की जीत के साथ रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा। विजयदशमी को लेकर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी दर्शक गण जुटे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहर के पुराना नुमाइश मैदान स्थित रामलीला ग्राउंड पर विजयदशमी के पावन अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया था। मेला देखने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी दर्शक आए और मेले का लुत्फ उठाया। बच्चों ने पटाखे टेसू झेंझी खरीदे।
ये भी पढ़े- भाजपा नेता के घर हुई चोरी के खुलासे पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
मौसम की बेरुखी की वजह से इस बार रावण का पुतला जल्द ही दहन कर दिया गया। भगवान राम ने जैसे ही तीर चलाया रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चित्रांश सभा ने अपना पंडाल लगाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला कमेटी के संरक्षक चंदू तिवारी के अलावा अध्यक्ष लालजी तिवारी, रवि चतुर्वेदी, राज कुमार सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, अवधेश तिवारी आदि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.