असमंजस में न रहे शिक्षक, परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस बाबत बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने स्पष्ट आदेश जारी किया है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस बाबत बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने स्पष्ट आदेश जारी किया है।
स्कूलों में मई-जून में होने वाली गर्मी की छुट्टियों का इंतजार जितना बच्चों काे होता है उतनी ही बेसब्री से गुुरुजन भी बाट देखते हैं। वह भी स्कूल से फ्री होकर अपने परिवार के साथ वैकेशन टूर प्लान करते हैं ताकि परिवार व बच्चों के साथ समय बिता कर मस्ती कर सकें लेकिन छुट्टियों का ऐसा जुनून नहीं देखा होगा के स्पष्ट आदेश के बावजूद छुट्टियां पहले घोषित करने की अफवाह फैला दी जाए।
बता दें सत्र 2023-24 के लिए जारी अवकाश तालिका में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा स्पष्ट रूप से बिंदु संख्या 5 में उल्लिखित किया गया है कि ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक होगा फिर भी कुछ शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी कि परिषदीय विद्यालयों में 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा फिर क्या था यह बात आग की तरह फैल गई और शिक्षक अत्यधिक उत्साहित हुए जब इसकी भनक बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को लगी तो उन्होंने तुरंत सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश होने की बात कही। आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।