असिस्टेंट प्रोफेसर ने द्वितीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किया

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि गौतम ने इंस्टिट्यूट फ़ॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन(आईएफईआरपी) साउथ कोरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय 13-14 जुलाई 2023 को द्वितीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फेंस (ICMATSD-2023) में "Role of Radio as ICT tool in Education: A Case Study" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। यह कॉन्फेंस ऑफलाइन एंड ऑनलाइन सम्पन्न हुई। डॉ रश्मि ने अपने शोध पत्र के माध्यम से भारत में शिक्षा के विकास में रेडियो की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

प्रांजल सचान, कानपुर।  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि गौतम ने इंस्टिट्यूट फ़ॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन(आईएफईआरपी) साउथ कोरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय 13-14 जुलाई 2023 को द्वितीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फेंस (ICMATSD-2023) में “Role of Radio as ICT tool in Education: A Case Study” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। यह कॉन्फेंस ऑफलाइन एंड ऑनलाइन सम्पन्न हुई। डॉ रश्मि ने अपने शोध पत्र के माध्यम से भारत में शिक्षा के विकास में रेडियो की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। भारत में “रेडियो” शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का कार्य कर रहा है। शिक्षा के प्रति भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा शिक्षापरक रेडियो कार्यकृम एवं विषयगत कार्यकृम दूरस्थ शिक्षा के लिये शिक्षकों का पर्याय बनते जा रहे हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रेडियो, वेब रेडियो, ऑनलाइन रेडियो एवं पॉडकास्टिंग के रूप में युवाओं में शिक्षण संस्थानों के विकल्प हैं जो उनको विभिन्न विषयों की जानकारी देकर शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।

इस शोध पत्र में आकाशवाणी कानपुर द्वारा प्रसारित विद्या वाणी कार्यक्रमों में बहुत से कार्यक्रम रूसा प्रोजेक्ट के अंतर्गत छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा कार्यक्रमों को शिक्षा हेतु तैयार कर प्रसारित किये गये हैं जिनका लाभ उन छात्र छात्राओं को मिला जो संस्थागत शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इसी तरह पूरे भारत में सामुदायिक रेडियो, पॉडकास्टिंग, रेडियो वेब पोर्टल आदि के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के रूप में रेडियो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस शोध पत्र में डॉ रश्मि गौतम ने भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों जैसे आई आई टी कानपुर, आई आई टी पुणे, चेन्नई, अन्ना रेडियो, अपना रेडियो आदि का उल्लेख किया है जो विषयगत जानकारी देते हुए अपने छात्र छात्राओं को रेडियो कार्यकृमों का निर्माण, लेखन एवं प्रस्तुति का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी देते है।

विज्ञापन

इस शोध पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि रेडियो जनमाध्यम होने के साथ साथ एक शिक्षक की भूमिका निभा रहा है। यही कारण है भारत में ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं ‘सर्व शिक्षा अभियान’ जैसे सरकारी कार्यकृमों को सफल क्रियान्वयन हेतु रेडियो का सहारा लिया गया और 2011 की जनगणना में शिक्षा का स्तर लगभग 76 प्रतिशत हो पाया। इसमें प्रसार भारती के ज्ञानवाणी जैसे रेडियो चैनल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कला का नया आयाम: सुधाविया कला केंद्र ने रायवाला में खोली तीसरी शाखा

रायवाला, देहरादून, 6 जुलाई 2025 – कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील…

3 minutes ago

जैनपुर की बीएस एंटरप्राइजेज पर एफआईआर दर्ज: सब्सिडी वाली यूरिया का औद्योगिक उपयोग

कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…

59 minutes ago

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 112 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…

1 hour ago

पेप्सिको कंपनी ने अचानक कर दिया 48 स्थाई कर्मचारियों को टर्मिनेट

राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने…

7 hours ago

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराई,दो की मौत

पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…

1 day ago

This website uses cookies.