महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर गणित की प्रतियोगिताएं एवं टीएलएम मेला आयोजित
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस पर रसूलाबाद विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालय के बच्चों की गणित प्रतियोगिताओं एवं गणित के टीएलएम मेले का आयोजन किया गया।

- अंको के खेल और गणित का जादू गणित का डर भगाने में होगा सहायक : अनन्त त्रिवेदी
अमन यात्रा, रसूलाबाद। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस पर रसूलाबाद विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालय के बच्चों की गणित प्रतियोगिताओं एवं गणित के टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। रसूलाबाद विकासखंड के गणित विषय के एआरपी आशीष द्विवेदी की पहल पर रसूलाबाद विकास खण्ड के शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों ने स्व श्रीनिवास रामानुजन को याद करते हुए उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए संविलियन विद्यालय कहिंजरी में गणित दौड़ गणित के खेल गणित प्रदर्शनी गणित के नाटक सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय कहिंजरी कन्या जूनियर कहिंजरी प्राथमिक विद्यालय दांती किशनपुर कपराहट मित्रसेनपुर गजेन उसरी औझान सुन्दरपुर ताजपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मयंक मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।
शिक्षक संकुल शैलेश पाल एवं शिवनाथ जी के निर्देशन में छात्राओं ने रामानुजन जी की प्रशंसनीय रंगोली भी तैयार की। कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों का प्रदर्शन देख प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसआरजी अनन्त त्रिवेदी मुख्य अतिथि एसआरजी अजय कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक द्विवेदी द्वारा किया गया। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने कहा कि निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों में गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आज का यह टीएलएम मेला अंको के खेल गणित का जादू बहुत ही सहायक होगा।
एसआरजी एवं एआरपी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान शिक्षक पियूष मिश्रा, गोरेन्द्र सचान, डॉ. इंद्र कुमार कौशल पाण्डेय, प्रेम कुमार, सलिल द्विवेदी, एके गुप्ता, अतुल कुमार, संजीव कुमार, सुभाष दीक्षित, बृजमोहन, अक्षय त्रिपाठी, हेमंत सिंह, गौरव सिंह गौर, शिवनाथ, शैलेश पाल, शिखा सिंह, दीपारानी, सुमन कुशवाहा, उर्मिला, शालिनी, शबाना देवी, गुलाम, विमल सचान, अजय, संदीप, पूनम, महाराज सिंह, मो. जावेद, पवन यादव, सचिन छाबड़ा, पारुल निरंजन, नेहा पांडेय ,दिव्या शाक्य, सुमन कुशवाहा, सारिका, प्रीति, रानी, शालिनी सिंह, विकास गुप्ता, अनिल कुमार यादव, प्रवीण द्विवेदी, आदित्य त्रिवेदी एवं अटेवा अध्यक्ष सुखदेव बाबू आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.