आंगनवाड़ी कार्यकत्री के तीस हजार रुपए चोरी
संदलपुर विकासखंड परिसर में बुधवार को पोषण माह के अंतर्गत आयोजित अन्नप्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम से पूर्व एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया।
संदलपुर। संदलपुर विकासखंड परिसर में बुधवार को पोषण माह के अंतर्गत आयोजित अन्नप्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम से पूर्व एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया।डॉक्टरों द्वारा करीब आधे घंटे चले उपचार के पश्चात होश में आने पर महिला ने पूंछतांछ में उसके पर्स से 30000 रुपए चोरी हो जाने की बात बताए जाने पर विकासखंड परिसर में हड़कंप मच गया।
सीडीपीओ प्रभारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच किए जाने पर विकासखंड परिसर में सीसीटीवी कैमरों के खराब पड़े होने की बात सामने आई।खंड विकास अधिकारी ने चोरी की घटना की गंभीरता से जांच किए जाने तथा सीसीटीवी कैमरों को जल्द दुरस्त कराए जाने की बात कही।बताते चलें कि विकासखंड सभागार में पोषण माह के तहत ब्लॉक प्रमुख तथा सीडीपीओ प्रभारी की मौजूदगी में बुधवार को अन्नप्रासन एवं गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व वहां मौजूद एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री तलुहापुर निवासिनी किरन देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई।
आनन फानन में उसे उपचार के लिए हवासपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर डॉक्टर द्वारा करीब आधे घंटे के उपचार के पश्चात होश में आने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री किरन ने पूंछतांछ में बताया कि उसके पर्स में कुल 38500 रुपए रखे हुए थे परंतु बैठक के पूर्व जब उसने पर्स खोलकर देखा तो उसमे कुल रुपयों में से 30000 रुपए गायब थे।जिससे उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई।वहीं विकासखंड परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ घटित हुई अचानक चोरी की घटना से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।सीडीपीओ प्रभारी माधुरी ने मौजूद लोगों की तलाशी कराई परंतु कोई सफलता हांथ न लगी।जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि विकासखंड परिसर में सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं।खंड विकास अधिकारी धनप्राप्त यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ हुई चोरी की घटना की गहनता से जांच कर जल्द खुलासा किया जायेगा।सीसीटीवी कैमरों को तत्काल दुरस्त कराया जायेगा।