कानपुर देहात

आंगनवाड़ी बच्चों को भी मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें

बुनियादी शिक्षा की नींव को और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को अब प्री प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। पहली बार शासन स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किताबें भेजी गई हैं।

कानपुर देहात : बुनियादी शिक्षा की नींव को और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को अब प्री प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। पहली बार शासन स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किताबें भेजी गई हैं। जिले भर के हर केंद्र को कुल 21 किताबें मुहैया कराई जाएंगी।

 

तीन से लेकर छह साल तक के बच्चों के लिए अलग-अलग लाल, नीली व पीली आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए वाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को किताबें भेजी हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा लेने वाले बच्चे अब सीधे निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में दाखिला ले सकेंगे। अब तक सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों से नौनिहालों को पोषण देने के साथ ही शारीरिक गतिविधियों पर ही ध्यान देती थी। बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन अब प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से शिक्षा पर भी ध्यान दे रही है। अब तक जिस तरह कान्वेंट विद्यालयों में प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्ले ग्रुप (पीजी) व किंडर गार्डन (केजी) की कक्षाएं संचालित होतीं हैं उसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर नन्हें-मुन्ने बच्चों को प्री-प्राइमरी के तहत शिक्षा दी जाएगी।

 

प्रदेश सरकार इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किताबें भेज रही हैं। सरकार हर केंद्र पर तीन से छह साल तक के औसतन 21 बच्चे पंजीकृत मानती है। हर केंद्र के लिए शासन स्तर से 21 किताबें ही भेजी गई हैं। तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए अलग-अलग तीन श्रेणियों की किताबें भेजी गई हैं। एक आयुवर्ग के लिए कुल सात किताबें हैं। जिले में कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जिन पर संचालिका की तैनाती नहीं है। ऐसे में विभागीय स्तर पर इन केंद्रों पर दूसरे केंद्र की संचालिकाओं को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बुनियादी शिक्षा की नींव और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। आंगनबाडी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूल की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। पहली बार आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किताबें भेजी गई हैं।आंगनबाडी केंद्र के बाद सीधे बच्चे परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक में दाखिला ले सकेंगे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

रसूलाबाद में राशन डीलर पर कालाबाजारी का केस दर्ज, गरीबों का 3 महीने का राशन गबन

कानपुर देहात: रसूलाबाद क्षेत्र में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने…

46 minutes ago

खंड शिक्षा अधिकारियों ने कसी कमर: ‘अधिकारों की लड़ाई’ के लिए नई जिला इकाई गठित

राजेश कटियार ,कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।…

57 minutes ago

नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी को 10 साल कैद, पॉक्सो कोर्ट का अहम फैसला

कानपुर देहात: डेरापुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने…

2 hours ago

पुखरायां: ऋषभ अग्रवाल ने किया कमाल, IIT खड़गपुर में मेटलर्जी इंजीनियरिंग में सीट पक्की!

कानपुर देहात: पुखरायां स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर के मालिक सत्येन्द्र अग्रवाल के बेटे ऋषभ अग्रवाल…

3 hours ago

प्रधानमंत्री को भेजी गईं राखियाँ, बुंदेलखंड राज्य की माँग हुई बुलंद

धाता, फतेहपुर: पृथक बुंदेलखंड राज्य की चिर-प्रतीक्षित माँग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए…

3 hours ago

This website uses cookies.