आंचलिक खेलों से परिचित होंगे बच्चे, बन रही बिगबुक

शहरीकरण के दौर में बच्चों को आंचलिक स्तर पर खेले जा रहे पारंपरिक खेलों की जानकारी नहीं है। बच्चे ही नहीं तमाम बड़े भी क्षेत्रीय खेलों से परिचित नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के खेल खेले जाते हैं। इन खेलों को लिपिबद्ध करने की पहल समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज ने की है।

लखनऊ / कानपुर देहात। शहरीकरण के दौर में बच्चों को आंचलिक स्तर पर खेले जा रहे पारंपरिक खेलों की जानकारी नहीं है। बच्चे ही नहीं तमाम बड़े भी क्षेत्रीय खेलों से परिचित नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के खेल खेले जाते हैं। इन खेलों को लिपिबद्ध करने की पहल समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज ने की है। आंचलिक खेलों पर आधारित सचित्र पुस्तक बिगबुक तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह बिगबुक बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी।

प्रदेशभर में जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हाकी, जूड़ो, साफ्टबाल, तैराकी, वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, खो-खो, लान टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्डी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, फुटबाल, थ्रो बाल, कुश्ती, भारोत्तोलन आदि खेल खेले जाते हैं। इन खेलों की प्रतियोगिताएं भी होती है। लेकिन गिल्ली-डंडा, छुपम-छुपाई, कंचा, रस्सा-कसी लकड़ी, पिठ्ठू गरम, लंगड़ी टांग, लफिया, गोट्टी, अक्कड़-बक्कड़ बम्बे बोल, लब्बा डंगरिया आदि आंचलिक स्तर पर खेले जा रहे खेल विलुप्त हो रहे हैं। गांवों में खेले जाने वाले ये खेल कभी लिपिबद्ध नहीं किए गए हैं। यह खेल क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं। ऐसे ही आंचलिक स्तर कई परम्पराओं का निर्वहन किया जाता है लेकिन वह भी लिपिबद्ध नहीं है। अब इस पर पुस्तक तैयार करने का काम राज्य शिक्षा संस्थान में सात अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाया गया है। यह शिक्षक चित्र सहित खेलों की विधि और उसके बारे में अन्य जानकारी का संकलन कर बिगबुक तैयार कर रहे हैं। राज्य शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य नवल किशोर ने बताया कि बिगबुक बनाने का काम 13 अक्टूबर तक चलेगा। उसके बाद तैयार पुस्तक छपाई के लिए भेजी जाएगी। यह सचित्र पुस्तक प्राइमरी की कक्षाओं में पढ़ाई जाएगी। इससे बच्चे पारंपरिक खेलों से परिचित होंगे। पुस्तक का उद्देश्य यह भी है कि बच्चे देशज खेल खेलें और मोबाइल से दूर रहें।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…

4 minutes ago

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

17 minutes ago

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हरिशंकरी पौधरोपण

जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…

2 hours ago

जिलाधिकारी ने किया बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…

2 hours ago

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

18 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

19 hours ago

This website uses cookies.