आईआईए कानपुर देहात की वार्षिक बैठक संपन्न: जल संरक्षण और शिक्षा पर हुआ बड़ा ऐलान
मुख्य अतिथि कपिल भाटिया (फ्रंटियर समूह) का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

- आईआईए कानपुर देहात की वार्षिक बैठक में जल संरक्षण पर दिया गया जोर।
- नए चेयरमैन पीयूष जैन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का संकल्प लिया।
- बैठक में 'पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत' पहल पर काम करने का फैसला हुआ।
- हीलियम सोलर पावर कंपनी ने सोलर ऊर्जा पर विशेष प्रस्तुति दी।
- 200 से ज्यादा उद्यमियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
कानपुर देहात: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) कानपुर देहात चैप्टर की वार्षिक आम सभा की बैठक बीते शनिवार की शाम कानपुर में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ आईआईए कानपुर देहात के पदाधिकारियों ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए सात नदियों का जल एक घड़े में एकत्र कर किया। मुख्य अतिथि कपिल भाटिया (फ्रंटियर समूह) का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर कानपुर देहात चैप्टर के पूर्व चेयरमैन आलोक जैन ने पिछले दस सालों की उपलब्धियां गिनाईं। नवनियुक्त चेयरमैन पीयूष जैन ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईए उद्योगों की समस्याओं के निवारण के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएगा।
उन्होंने बताया कि पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन से भी तालमेल बनाकर उद्योगों से जुड़े हर काम को पूरा करने का संकल्प लिया।
बैठक में हीलियम सोलर पावर कंपनी द्वारा एक सूर्य एक विश्व के राष्ट्रीय उद्देश्य के अंतर्गत सोलर पावर पर विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
इस दौरान सुनील वैश्य, तरुण खेत्रपाल, विजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सचिन गर्ग, रोहित बृजपुरिया, तुषार गुप्ता, अनूप गुप्ता, शालिनी गुप्ता और मयूर गुप्ता सहित दो सौ से अधिक उद्यमी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.