कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

आईपीएस रघुवीर लाल बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, अखिल कुमार का तबादला — माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए याद रहेंगे पूर्व पुलिस आयुक्त

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल इससे पहले एडीजी सुरक्षा के पद पर कार्यरत थे।

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर शाम बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एडीजी सुरक्षा आईपीएस रघुवीर लाल को कानपुर कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। उन्होंने अखिल कुमार का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल माफियाओं और भूमाफियाओं पर की गई सख्त कार्रवाई के लिए चर्चा में रहा। अखिल कुमार को अब डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

रघुवीर लाल का प्रशासनिक अनुभव

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल इससे पहले एडीजी सुरक्षा के पद पर कार्यरत थे। उन्हें वर्ष 2023 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
बसपा सरकार के कार्यकाल में वे लखनऊ में सृजित एसएसपी कानून-व्यवस्था के पहले अधिकारी रहे। इसके अलावा वे एसएसपी अलीगढ़, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद सहित कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने संसद की लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव (सुरक्षा) के रूप में भी लंबी सेवा दी है।

माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए जाने जाएंगे अखिल कुमार

चार जनवरी 2024 को कानपुर के पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने वाले अखिल कुमार का 21 माह का कार्यकाल शहर के आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने दागी पुलिसकर्मियों, पत्रकारों और अधिवक्ताओं के गठजोड़ को खत्म कर हजारों लोगों को राहत दिलाई।
सिविल लाइंस क्षेत्र में करीब एक हजार करोड़ की नजूल भूमि कब्जाने के आरोपित अवनीश दीक्षित को जेल भेजने की कार्रवाई उनकी बड़ी उपलब्धि रही। इसके बाद उन्होंने अधिवक्ता दीनू उपाध्याय, अरिदमन सिंह, नारायण सिंह भदौरिया और दीपक जादौन जैसे माफिया तत्वों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा।

ऑपरेशन महाकाल, त्रिनेत्र और दिव्य दृष्टि बनीं पहचान

  • अखिल कुमार ने अपने कार्यकाल में अपराधियों पर निगरानी और कार्रवाई के लिए कई विशेष अभियान चलाए —
  • ऑपरेशन त्रिनेत्र: सभी थानों के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए ताकि निगरानी मजबूत हो सके।
  • ऑपरेशन दिव्य दृष्टि: हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और जिलाबदर तत्वों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की गई।
  • ऑपरेशन महाकाल: अधिवक्ता अखिलेश दुबे गिरोह सहित शहर के कई बड़े गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए कई अपराधियों को जेल भेजा गया।
  • मिशन हौसला: छोटे अपराधियों को सुधार कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लोन दिलाने और रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की गई।
  • “टीम ने दिखाया कि सन्मार्ग पर चलकर अपराध खत्म किया जा सकता है” – अखिल कुमार

पद से विदा लेते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा,

“मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कि उन्होंने मुझे कानपुर जैसे बड़े शहर की जिम्मेदारी दी। यहां की सबसे बड़ी समस्या माफिया नेटवर्क था, जिसे हमारी टीम ने जड़ से खत्म किया। ऑपरेशन दिव्यदृष्टि, त्रिनेत्र और महाकाल के माध्यम से शहर को काफी राहत मिली।”

 

नई जिम्मेदारी में रघुवीर लाल से अपेक्षाएं

कानपुर जैसे संवेदनशील जिले में अब रघुवीर लाल के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण की बड़ी चुनौती है। उनके अनुभव और सख्त प्रशासनिक छवि से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने पूर्ववर्ती की तरह कानपुर को अपराधमुक्त शहर बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगे।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading