ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में जनपद के 129 विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को विद्यालय में स्थापित कराई गई स्मार्ट क्लास एवं आईसीटी के संचालन संबंधी तकनीकी ज्ञान दिया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव ने कहा कि तकनीकी आज हमारे सामान्य जीवन के हर क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है जिससे हमारी कक्षाएं भी अछूती नहीं रहनी चाहिए। बच्चे भी विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए एंड्राएड पैनल स्मार्ट बोर्ड और आईसीटी के वीडियो ऑडियो संसाधनों की सहायता से किसी भी विषय पर रूचिपूर्ण वातावरण में सीख सकेंगे।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित डायट प्रवक्ता अरुण कुमार एसआरजी अनन्त त्रिवेदी संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता तकनीकी विशेषज्ञ अजय तिवारी अजय कुंडू पंकज कुमार ने डिजिटल बोर्ड और स्मार्ट कक्षाओं के संचालन के संबंध में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबंधी जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट बोर्ड आई प्रेप साफ्टवेयर की सहायता से ऑफलाइन भी संचालित किया जा सकते हैं जिससे नेटवर्क और डाटा की समस्या भी नहीं रहेगी। उपस्थित शिक्षकों ने स्मार्ट बोर्ड संचालन में अपनी समस्याएं भी रखीं जिनका लखनऊ से आई टीम द्वारा समाधान किया गया। शिक्षकों ने इंटरएक्टिव पैनल को चलाकर उनकी संचालन प्रक्रियायों को समझा।
इस दौरान डायट प्रवक्ता जगदंबा त्रिपाठी विपिन कुमार शांत अंशु सिंह प्राची शर्मा एआरपी अखिलेश यादव शिक्षक प्रताप भानु सिंह गौर अग्नीश कुमार शारदा प्रसाद तफसील उल हक शैलेंद्र तिवारी ऋषभ बाजपेई प्राची द्विवेदी शरद यादव हितेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.