आईसीटी प्रतियोगिता में जनपद से दो शिक्षक करेंगे प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग
फरवरी 2024 में डायट पुखरायां कानपुर देहात में आयोजित आईसीटी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर देहात के सभी 10 ब्लॉकों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें जनपद स्तर पर पुरुष वर्ग में शिक्षक अजय कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चितरिया ब्लॉक सरवन खेड़ा और महिला वर्ग प्रधानाध्यापक पारुल निरंजन प्राथमिक विद्यालय उसरी, ब्लॉक रसूलाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें डाइट प्राचार्य श्री राजीव राणा जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।

कानपुर देहात। फरवरी 2024 में डायट पुखरायां कानपुर देहात में आयोजित आईसीटी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर देहात के सभी 10 ब्लॉकों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें जनपद स्तर पर पुरुष वर्ग में शिक्षक अजय कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चितरिया ब्लॉक सरवन खेड़ा और महिला वर्ग प्रधानाध्यापक पारुल निरंजन प्राथमिक विद्यालय उसरी, ब्लॉक रसूलाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें डाइट प्राचार्य श्री राजीव राणा जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था
12 जुलाई को प्रदेश स्तर में SCERT लखनऊ में सभी जनपदों से आईसीटी प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे ,जिसमें जनपद कानपुर देहात की तरफ से इन दोनों प्रतिभागियों द्वारा अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा।
बताते चलें आईसीटी पुरस्कार प्रति वर्ष बेसिक शिक्षा में बच्चों को तकनीकी से जोड़ने तथा विभिन्न एप के माध्यम से पढ़ना बच्चों को नई धारा से जोड़ने के संबंध में शिक्षकों को दिया जाता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.