उत्तरप्रदेश

आई फ्लू के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आमजन हेतु दिए सुझाव

जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि प्रदेश के कतिपय जनपदों से आई फ्लू (आंख का लाल हो जाना) की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। जनपद में भी कतिपय स्थानों से लोगों के आंख लाल होने की सूचना प्राप्त हुयी है जिससे जनपद / ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से भी इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि प्रदेश के कतिपय जनपदों से आई फ्लू (आंख का लाल हो जाना) की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। जनपद में भी कतिपय स्थानों से लोगों के आंख लाल होने की सूचना प्राप्त हुयी है जिससे जनपद / ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से भी इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह एक प्रकार का सामान्य आंखों में वायरस के संक्रमण के कारण हो रहा है। चिकित्सक की सलाह से आंख में डालने वाली दवा का उपयोग करने पर सामान्यतः 4-5 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाता है। ऐसी स्थिति में बचाव हेतु जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से निम्नवत् सुझाव साझा किये जा रहे है।

क्या न करे-

  1. इस प्रकार का संक्रमण होने की दशा में आंखों को बार-बार न छुएं।
  2. किसी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति से कोई भी दवा इत्यादि न लें।
  3. किसी संकमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की वस्तुओं को साझा न करें।

 क्या करे-

  1. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
  2. स्वच्छ एवं शीतल जल से आंखों पर छीटा मारकर धोये।
  3. चिकित्सक की सलाह पर ही दवाइयां लें।
  4. हाथों की साफ-सफाई करते रहें।
  5. भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।
  6. परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाये रखे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button