कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने पीएम श्री विद्यालयों में भेजी जा रही धनराशि को निर्धारित भौतिक संसाधनों के निर्माण में खर्च करने के निर्देश दिए। पीएमश्री विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। परिषदीय विद्यालयों की साफ सफाई और बच्चों द्वारा प्रयोग किये जा रहे हैं शौचालय की साफ सफाई कराकर जिओ टैग फोटो उपलब्ध कराई जाए। बच्चों की लंबित आधार पेंडेंसी को शत प्रतिशत खत्म करते हुए उनके जन्म प्रमाण पत्र बनाने और आधार प्रमाण पत्र बनाकर अभिभावकों के बैंक खाते शीड कराने के लिए निर्देशित किया। बच्चों के आधार निर्माण में खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रुचि दिखाएं और डीबीटी का लाभ शत प्रतिशत बच्चों को दिलाएं। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर प्रति विकासखंड 1000 बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बीआरसी में स्थापित आईसीटी लैब में कंप्यूटर के जानकार शिक्षकों को संबद्ध कर बच्चों का टाइम टेबल बनाकर उन्हें कंप्यूटर शिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें भविष्य के लिए तैयार करें। निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) का परिणाम सीधे खंड शिक्षा अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय आख्या से जोड़ा जाएगा खराब प्रदर्शन करने वाले विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाही तय है। आरटीई योजना का प्रचार प्रसार करते हुए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखंड के तीन दिव्यांग बच्चों को गोद लेकर अपनी निगरानी में रखें और विद्यालय में उनकी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करें। आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता की संतुष्टि को सर्वोच्च स्थान पर रखा जाए।
अगले माह से खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी और एआरपी जिस भी विद्यालय का निरीक्षण करें मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जरूर जांचे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजब सिंह, सपना सिंह, ईश्वरकांत मिश्रा चंद्रजीत सिंह शैलेश कुमार द्विवेदी संजय कुमार गुप्ता अजीत प्रताप सिंह जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव अमित कुमार दीक्षित अरुणेश सचान अजय सूर्यवंशी अश्वनी आनंद देशवीर सिंह विनय विश्वकर्मा राजीव कुमार करुणा शंकर शुक्ला अनिल कुमार एसआरजी अनन्त त्रिवेदी अजय कुमार गुप्ता, समस्त एआरपी एवं कार्यालय के लिपिक उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में आज आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में ग्रामीण विकास कार्यों को…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुरl भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के छात्र नेता सौरभ सौजन्य को इलाहाबाद में चल…
This website uses cookies.