आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्री व 04 सहायिका का स्पष्टीकरण तलब
जिला कार्यक्रम अधिकरी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकरी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के प्रदत्त निर्देशो के अनुपालन में आज दिनांक 29.10.2022 को जनपद कानपुर देहात के समस्त बाल विकास परियोजनाओं के 87 आँगनबाडी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला कार्यक्रम अधिकरी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकरी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के प्रदत्त निर्देशो के अनुपालन में आज दिनांक 29.10.2022 को जनपद कानपुर देहात के समस्त बाल विकास परियोजनाओं के 87 आँगनबाडी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की समीक्षा, दिए निर्देश
जिसमें 10 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 04 सहायिकाये अनुपस्थित पायी गयी। जिसके दृष्टिगत अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण जारी कर उक्त तिथि का मानदेय रोक दिया गया है। साथ ही अनुपस्थित के सम्बन्ध में सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं का स्पष्टीकरण भी तलब किया गया हैं। उन्होनें बताया कि विकास खण्ड मैथा, संदलपुर, झींझक, रसूलाबादव मलासा स्थित 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गयी जिस हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री गडरियनपुरवा की पूनम, कौरु सुल्तानपुर की सुषमा देवी, कौरु मिर्ज़ापुर की सुनीता देवी, हवासपुर से विमलेश, परजनी से रानी शर्मा, थानापुरवा से केला देवी, गुंदार से सोनी, महोलया से पुष्पा देवी, डुडियामऊ से पुष्पा देवी, बम्हनौती से मिथलेश कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं कौरु मिरजापुर से सोनकली, हवासपुर से भाग्यवती, खानपुर 2 से चुन्नी बेगम, परजनी 2 से शीला देवी सहायिका से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए।