अमन यात्रा, कानपुर देहात। लगातार बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं से अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में नागरिकों को सचेत एवं जागरूक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न आपदाओं से सम्बन्धित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने आकाशीय बिजली से बचाव हेतु नागरिकों को क्या-क्या करना चाहिए इसके लिए कुछ बातों की सावधानी रखने हेतु सलाह दी है जो निम्न है-
1. बाहर हैं तो तुरन्त किसी पक्के घर में चले जायें
2. तालाब, पोखरों, हाई टेन्शन लाईन, बिजली के खम्भे एवं कटीले तारों से दूर रहे।
3. आसपास सुरक्षित स्थान न होने पर दोनों कानों को बन्द कर पैरों को आपस में सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर उकडू बैठ जायें।
4. पशुओं को सुरक्षित जगह बांधे।
5. खेतों में है तो तुरन्त सूखे एवं सुरक्षित स्थानों पर चले जायें।
6. सभी विद्युत उपकरणों को प्लगों से निकाल लें और धातु से दूर रहें।
इस दौरान उन चीजों को उल्लेख किया गया है जिसके तहत आकाशीय बिजली बचाव हेतु नहीं करना चाहिए
1. पेड,़ बिजली के खम्भे, ऊंचे टॉवर के नीचे शरण न लें।
2. खुले वाहन साइकिल, मोटर साइकिल, ट्रैक्टर आदि की सवारी न करें।
3. बच्चों को बाहर न खेलने दें।
4. लोहे की खिड़की, दरवाजे, हैण्डपम्प एवं नल को न छुयें।
5. बचाव के लिए जमीन पर न लेटें।
6. धातु से बने छाता या डण्डा का प्रयोग न करें।
7. लैण्डलाइन फोन एवं बिजली उपकरणों का प्रयोग न करें।
8. तैराकी एवं नौकायन न करें।
इसके अलावा इस मौसम में बहने वाली गर्म लू के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव के लिए आमजन मानस एवं पशुओं हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये जो इस प्रकार हैं
1. रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय मौसम एवं तापमान की जानकारी रखें।
2. पर्याप्त एवं नियमित अन्तराल पर पानी पीते रहें।
3. स्वयं को हाइडेªटड रखने के लिए ओ0आर0एस0 घोल, नारियल पानी, लस्सी, नींबू पानी, आम का पना आदि पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें।
4. हल्के रंग के ढीले ढाले और सूती कपड़े पहनें।
5. धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें।
6. यदि कोई वृद्ध पुरूष या महिला गर्मी में बेचैनी या तनाव महसूस करें तो उन्हें ठण्डक देने का प्रयास करें।
7. शिशुओं को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलायें।
8. तेज गर्मी के दौरान जानवरों को छायादार स्थानों में रखें।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.