नई दिल्ली,अमन यात्रा। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है और तमाम फैंस के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज भी इसको लेकर उत्सुक हैं। पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आइपीएल शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स इलेवन के प्लेइंग इलेवन को चुना है। उन्होंने इस टीम में 8 करोड़ की मोटी रकम में बिकने वाले विदेशी तेज गेंदबाज को जगह नहीं दी।
आकाश ने अपने वीडियो चैनल पर टीम के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं तो केएल राहुल और क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करना चाहूंगा, इसके बाद तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल और फिर निकोलस पूरन। पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और छठे स्थान पर मोइजेस हेनरिकेज को जगह दूंगा। आप हेनरिकेज को टीम में रखना चाहेंगे क्योंकि उनकी वजह से टीम को संतुलन मिलेगा।”
“सातवें स्थान पर आप किसी भी खिलाड़ी को बल्लेबाज के लिए भेज सकते हैं। शाहरुख मनदीप या फिर सरफराज। इस जगह पर कोई भी खेलने उतरे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन अगर आपके पास इस तरह का बल्लेबाजी आक्रमण है तो फिर आप बेहद आजादी के साथ खेल सकते हैं। ऐसा ही कुछ जो उनको इस सीजन में करना चाहिए।”
आकाश ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज रिले मेरेडर्थ को जगह नहीं दी है। इस साल की नीलामी में टीम ने उनको 8 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। वह सबसे ज्यादा महंगी बोली में बिकने वाले अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी रहे थे।
आगे उनका कहना था, “इसके बाद टीम के लिए जो चार उपयोगी गेंदबाज हैं उनकी बारी आएगी। यहां मुरुगन अश्विन, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी और झाय रिचर्ड्सन होंगे। यह मेरी टीम होगी पंजाब के लिए और हां अगर आपको जरूरत एक अतिरिक्त स्पिनर की हो तो आपके पास अर्शदीप का विकल्प भी मौजूद है।”