आखिर कब होगा निपुण लक्ष्य पूरा आखिर क्यों निपुण नहीं बन पा रहे परिषदीय विद्यालय

परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। प्रदेश में कुल 1.34 लाख परिषदीय स्कूल हैं और इन सभी को निपुण विद्यालय बनाया जाना है। केंद्र ने सभी स्कूलों को वर्ष 2026-27 तक निपुण बनाने का लक्ष्य दिया है

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। प्रदेश में कुल 1.34 लाख परिषदीय स्कूल हैं और इन सभी को निपुण विद्यालय बनाया जाना है। केंद्र ने सभी स्कूलों को वर्ष 2026-27 तक निपुण बनाने का लक्ष्य दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश ने इसे पूरा करने के लिए कमर कस ली है। अगले वर्ष तक 80 प्रतिशत विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने पर जोर दिया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि परिषदीय स्कूलों में निपुण मूल्यांकन टेस्ट इस वर्ष अक्टूबर व दिसंबर और फरवरी 2025 में किया जाएगा। अभी विद्यालयों में छात्रों की 60 फीसदी तक औसत उपस्थिति रहती रही है और अब इसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलते ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के प्रशिक्षुओं के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जायेगा जिन 80 फीसदी स्कूलों को अगले वर्ष तक निपुण बनाया जाना है उन्हें तीन वर्गों में बांटकर मूल्यांकन किया जाएगा।

बाकी 20 फीसदी स्कूल 2026 तक निपुण बनाए जाएंगे। शिक्षकों को कमजोर विद्यार्थियों की अलग से कक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय संकुल स्तर पर इसकी निगरानी भी की जायेगी। बता दें निपुण भारत योजना के माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों के तहत विकसित करना है। योजना के माध्यम से सत्र 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक विद्यार्थियों को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन हालात यह है कि जनपद के अधिकतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को निपुण भारत योजना की सटीक जानकारी तक नहीं है। शिक्षक संकुलों, एआरपी, एसआरजी के लिए जुलाई 2023 तक अपने स्कूलों को निपुण बनाना अनिवार्य किया गया था। यही नहीं प्रत्येक जिले में एक ब्लॉक को निपुण बनाने के भी निर्देश दिए गए थे लेकिन ये लोग आज तक अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए हैं। अब एक बार फिर निपुण विद्यालय बनाने के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

पंजाबी समाज ने महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा को किया सम्मानित

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया…

4 hours ago

पुखरायां: परिवार और मित्रों ने अमित कुमार आदित्य को दी शुभकामनाएं

पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…

11 hours ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

22 hours ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

22 hours ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

1 day ago

This website uses cookies.