आगरा में तैनात दरोगा का यमुना नदी में मिला शव,28 फरवरी से लापता था दरोगा
जालौन में छुट्टी पर घर आए आठ दिन से लापता सब इंस्पेक्टर का शनिवार को यमुना नदी में शव मिला है।सब इंस्पेक्टर 28 फरवरी से घर से लापता थे।वह वर्तमान में आगरा कमिश्नरेट में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे

- परिजन बेहाल,पुलिस कार्यवाही में जुटी
पुखरायां।जालौन में छुट्टी पर घर आए आठ दिन से लापता सब इंस्पेक्टर का शनिवार को यमुना नदी में शव मिला है।सब इंस्पेक्टर 28 फरवरी से घर से लापता थे।वह वर्तमान में आगरा कमिश्नरेट में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।मूल रूप से उरई के राजेंद्र नगर मोहल्ला के रहने वाले गया प्रसाद के पुत्र जितेंद्र 32 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे।28 फरवरी को वह आगरा से छुट्टी लेकर घर आए थे और उसी दिन घर पर बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकल गए थे।लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की,उनका मोबाइल भी बंद पाया गया।जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी थी।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सब इंस्पेक्टर की तलाश शुरू कर दी थी।शनिवार देर शाम कालपी कोतवाली क्षेत्र के लोगों ने कुटिया के पास यमुना नदी में शव तैरता देखा तो सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।जेब में मिले कार्ड से शव की पहचान उरई से लापता सब इंस्पेक्टर के रूप में की गई।इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।लोग दहशत में हैं।कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की सूचना परिजनों को दी गई है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.