आगरा में फिर फलने फूलने लगा ‘जिस्मफरोशी’ का कारोबार, सपा नेता के होटल से 2 विदेशी युवतियां गिरफ्तार
ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी शिल्पग्राम के होटल शुभ रिसॉर्ट में बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है. होटल संचालक सपा नेता पुलिस गिरफ्त से दूर है और जल्द ही पुलिस उसको भी गिरफ्तार करके जेल भेजेगी.

भीमा के पास हजारों युवतियों के फोटो मिले
पुलिसिया सूत्रों से पता चला है कि भीमा के पास से हजारों युवतियों के फोटो मिले हैं जिनसे वह लगातार संपर्क में बना रहता था और व्हाट्सएप के जरिए वह इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. व्हाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे और पसंद आने पर रेट तय किए जाते थे. पिछले साल भी भीमा को इसी वजह से जेल भेजा गया था और ऐसे में एक बार फिर भीमा पुलिस शिकंजे में है लेकिन होटल संचालक सपा नेता पुलिस गिरफ्त से दूर है और जल्द ही पुलिस उसको भी गिरफ्तार करके जेल भेजेगी.
साल 2020 में आगरा की बदनामी के चलते पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी और कई सारे होटलों में छापा मारा था जिसमें भीमा भी जेल गया था. भीमा के जेल जाने के बाद इसी धंधे की सरगना रोशनी और उसके साथियों को भी जेल भेजा गया था. ऐसे में एक बार फिर से यह कारोबार सक्रिय है और इसके साथ ही पुलिस भी हरकत में आ गई है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.