आगामी पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
बरौर थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम तथा रक्षाबंधन पर्व को लेकर संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्व को आपसी भाईचारे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई तथा अराजकत्तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।शुक्रवार को थाना परिसर में मुहर्रम तथा रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम तथा रक्षाबंधन पर्व को लेकर संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्व को आपसी भाईचारे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई तथा अराजकत्तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।शुक्रवार को थाना परिसर में मुहर्रम तथा रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में हिंदू तथा मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग त्योहार,पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।आपसी भाईचारा कायम रखें।शराब का सेवन न करें।इस दौरान अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी।अफवाहों पर ध्यान न दें।इस दौरान अफवाह की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।ताकि अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।इस मौके पर एस आई राजेश कुमार, एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह, मो जाकिर, अबरार अहमद,ग्राम प्रधान महमूद हसन आदि मौजूद रहे।