ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में शुक्रवार को आगामी मुहर्रम,रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए संभ्रांत नागरिकों संग शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई वहीं अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात भी कही गई।
शुक्रवार को कोतवाली परिसर में आगामी मुहर्रम तथा रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने की।इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।शराब का सेवन न करें।इस दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
सघन गस्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने कहा कि यहां पर हर पर्व त्योहार मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है,हमें उस परम्परा को कायम रखना है।अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है।किसी भी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।इस मौके पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी, इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह,चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी,किशन पाल सिंह , एस आई चरन सिंह ,दयानंद झा,इसरार हुसैन,अजीज फातिमा,अली मो,बली मो, मो रऊफ, मो कैफ,महफूज आलम,समसुद्दीन,इकबाल शाह, मो नफीस,इरफान,ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में…
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
This website uses cookies.