Chandra Grahan 2020: 30 नवंबर का चंद्र ग्रहण कितने बजे से शुरू होगा, कितने घंटे तक रहेगा? जानिए- पूरी डिटेल्स
कार्तिक पूर्णिमा के दिन साल का आखरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. वैसे तो इस साल 6 ग्रहण लगने थे लेकिन ये तीसरा ही होगा. आइये जानते है इस चंंद्रग्रहण से जुड़ी कुछ खास बातें.

30 नवंबर को लगने जा रहा चंद्रग्रहण एशिया के कुछ देशों में देखा जा सकेगा. ये चंद्रग्रहण अमेरिका में दिखेगा, साथ ही ऑसट्रेलिया समेत प्रशांत महासागर में Yr दिखेगा.
ज्योतिषियों की माने तो इस बार चंद्रग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. इसकी एक यही वजह मानी जा रही है कि ये उपछाया चंद्रग्रहण है. वैसे चंद्रग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले से लग जाता है साथ ही ग्रहण के समाप्त होते ही सूतक काल खत्म हो जाता है.
आइये अब जानते है क्या सावधानियां बरतनी होगीं हमें इस दौरान, याद रहे ये बातें साइंस के हिसाब से नहीं बल्कि रीति के हिसाब से हैं.
1- पहली बात, चंद्रगहण के दौरान भगवान की मूर्ति को भूल कर भी ना छुये. अशुभ माना जाता है.
2- घर में मंदिरों के कपाट बंद कर दें जिससे भगवान पर ग्रहण का असर ना हो.
3- गर्भवती महिलाओं को इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये.
4- ग्रहण के वक्त भूल कर भी नाखून और बाल ना कांटे, अशुभ माना जाता है.
5- वहीं, इस पूरे वक्त के दौरान ना तो कुछ खाये और ना ही कुछ बनाये.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.