ब्रजेंद्र तिवारी पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से धर्मगुरुओं की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने की अपील की गई।वहीं त्योहार में अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की भी बात कही गई।बुधवार को कोतवाली परिसर में आगामी बकरीद के त्योहार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने की।बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने कहा कि सभी त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारा का संदेश देते हैं।
उन्होंने कहा कि बकरीद नमाज को ईदगाह व मस्जिदों में ही पढ़ें।कोई भी अगर सड़क पर नमाज पढ़ता मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान मस्जिद के इमाम मौलाना ने कहा कि हमें सभी मजहबों का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने चाहिए।उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह किया कि सभी कानून का पालन करें।इस अवसर पर त्योहार में खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा,इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र विक्रम सिंह,पूर्व चेयरमैन शाबू कुरैशी, मुशरत खां,हाफिज इमामुल्लाह,गुलाम अख्तर,ओमकार सिंह ,अब्दुल हमीद,हाफिज इमरान अली,शफीक खां, मो आशिक अली आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की…
कानपुर देहात: आगामी रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर, कानपुर देहात में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात : भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों…
पुखरायां। जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत,…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात,अकबरपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डन ने कहा है…
औरैया- शहर के जाने-माने मशहूर जादूगर सम्राट जांबाज का देर शाम निधन हो गया वह…
This website uses cookies.