ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। आगामी मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण सकुशल पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश से गुरुवार को थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों तथा एसआई वीटी संग बरौर कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस अवसर पर अराजकतत्त्वो पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।
बताते चलें कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में एक पखवारे से प्रशासनिक तैयारी चल रही है।संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।साथ ही एक एक गतिविधि पर नजर रखने के साथ अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं।ताजिया चौक से निकलने तक हर ताजिया के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डीएम व एसपी के साथ अन्य अधिकारी भी संवेदनशील जगहों का दौरा करेंगे।इसी के चलते गुरुवार को थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों तथा 10 एसआई वीटी के साथ कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मोहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
ये भी पढ़े- तीन लोगों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
इस दौरान उपद्रवकारियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।उपद्रवियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हो सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।इस मौके पर एस आई राजेश कुमार, एस आई अनिलेश कुमार ,कांस्टेबल अभिषेक,राहुल,कुलदीप सहित 10 एसआईटीवी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
कानपुर देहात, अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,…
कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।…
This website uses cookies.