अमन यात्रा, कानपुर देहात। आगामी 22 जुलाई को जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम गत वर्ष जितने भी पेड़ लगाए गए थे, उनका निरीक्षण कर ले और उनमें से कितने वृक्ष बचे हुए हैं, इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर लें, साथ ही साथ इस वर्ष जो नए पेड़ लगाने हैं उनसे संबंधित सभी तैयारियां जैसे स्थान चिन्हाकन, गड्ढे खुदान, पौधे उठान, आदि की कार्यवाही समय से पूरी कर लेरहे। आगे उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अपनी कार्ययोजना बना ले, जहां-जहां वृक्षारोपण कराया जाए वहां एक संरक्षक अवश्य नियुक्त किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल के छात्रों द्वारा भी एक-एक वृक्ष लगाया जाए तथा उन वृक्षों को लगाने वाले का नाम दिया जाए, साथ ही उसके देखभाल की जिम्मेदारी भी उसी को दी जाए। युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब, पंचायत भवन, ग्राम समाज की जमीन, बस स्टॉप, औद्योगिक क्षेत्र आदि जहां पर भी वृक्ष लगाए जाएं उनकी फेंसिंग कराई जाए।
उन्होंने कहा नंदनवन, ग्राम वन, आयुष वन को हमें विशेष रूप से तैयार करना है, इसके लिए संपूर्ण तैयारियां सभी अधिकारी कर ले। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने स्वयं के लिए एक एक साइट को गोद लेंगे, वहां पर वृक्षारोपण कराएंगे तथा उसकी देखभाल की जिम्मेदारी का निर्वहन स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ों को उठाते व रखते समय विशेष सावधानी रखी जाय। उन्होंने कहा कि इस बार हमें वृक्षारोपण अभियान उत्सव के रूप में क्रियान्वित करना है, लक्ष्य के अतिरिक्त भी अगर हम वृक्षारोपण कर सकते हैं, तो जरूर करें। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान में सभी अधिकारी अवश्य भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी ,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे, डीसी मनरेगा तथा जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.