उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
आग लगने से झोपड़ी में रखी, लकड़ी, भूसा अनाज व हजारों का सामान जलकर राख
सूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेन गांव निवासी अंसार खा पुत्र छेदी खा के झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
रसूलाबाद, अमन यात्रा : सूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेन गांव निवासी अंसार खा पुत्र छेदी खा के झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। झोपड़ी में रखी,लकड़ी,भूसा अनाज सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटों को उठता देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम व ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया।