ब्रजेन्द्र तिवारी,पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर में बीते रविवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिवस में शुक्रवार को आचार्य प्रभुदास महाराज ने श्रोताओं को छठवें दिन उद्धव जी की ब्रज यात्रा, रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया और कहा कि विवाह कामवासना को नाश करने एवं प्रभु को प्राप्त करने के लिए पति ही परमेश्वर है एवं पत्नी धर्म है।
ये भी पढ़े- शून्य नहीं होगी शिक्षकों की वरिष्ठता, नए जिले में भी वरिष्ठता नियुक्ति की तिथि से ही जुड़ेगी
उन्होंने कहा कि परम ज्ञानी उद्धव जी अपने ज्ञान के बल पर गोपियों को समझाने गए थे लेकिन गोपियों की स्नेह मय भक्ति के कारण वे परास्त हो गए तो उन्होंने गोपियों से हार मान ली और उनको अपना गुरु मान लिया और उनके चरण रज की धुली को अपने मस्तक पर लगाकर वहां से विदाई ली। जरासंध ने अपने ससुर कंस का बदला लेने के लिए मथुरा पर आक्रमण किया। भगवान श्री कृष्ण ने 18 बार जरासंध को परास्त किया लेकिन फिर भी उन्हें छोड़ दिया। भगवान ने समुद्र में द्वारकापुरी की स्थापना की। नाराजगी से भगवान श्री कृष्ण की शौर्य गाथा सुनकर रुक्मणी ने भगवान कृष्ण को पति रूप में स्वीकार करने हेतु ब्राह्मण को निमंत्रण देकर भेजा तत्पश्चात भगवान ने रुक्मणी जी का विवाह प्रस्ताव स्वीकार कर उनसे विवाह किया था। इस अवसर पर उन्होंने सती अनुसूया का उदाहरण देकर वर्तमान में नारी को अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचानने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि नारी बहुत महान है क्यो की उन्होंने महिषासुर जैसे राक्षस से सोलह हजार सो कन्याओं को मुक्त कराकर उनका उद्धार किया था। इस बीच कृष्ण रुक्मणी के मनोरम झांकी सजाई गई।
ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की जिला इकाई का हुआ गठन
कथा के दौरान भजनों के साथ भक्त महिलाओं ने नृत्य कर आनंद लिया। आरती के बाद भोग का प्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। इससे पहले श्री कृष्ण बरात बड़े धूमधाम से निकाली गई जिसमें बहुत पुरुष और महिलाएं नाचते गाते हुए कृष्ण बरात में निकली जगह जगह पर लोगों ने पुष्पों से उनका स्वागत किया। कथा का समापन शनिवार 14 जनवरी को होगा तथा 15 जनवरी रविवार को हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर परीक्षित श्यामबाबू गुप्ता,रामकिशोरी गुप्ता,सत्यप्रकाश गुप्ता,राघवेंद्र,राधा,नेहा, स्वरा,प्रियंका,उर्मिला गुप्ता,अनिल मिश्रा,दीपक कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट…
प्रयागराज, दिनांक 14 दिसंबरl प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के…
कानपुर देहात: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारत में चुनावों में पारंपरिक मतपत्र प्रणाली…
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
This website uses cookies.