डम्पर की चपेट में आए बाइक सवार हुए घायल, रेफर
मावर- मोहम्मदपुर के बीच हाईवे पर हुआ हादसा जिसमें डंपर UP92 AT 2895 की चपेट में आई UP77 AH 9711 मोटरसाइकिल। मोटरसाइकिल सवार दो युवाओ को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर पहुंचाया गया।

- एनएचआई पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज एमए सिद्दीकी साहब का साहयता कार्य जारी
विमल गुप्ता, देवीपुर मलासा। मावर- मोहम्मदपुर के बीच हाईवे पर हुआ हादसा जिसमें डंपर UP92 AT 2895 की चपेट में आई UP77 AH 9711 मोटरसाइकिल। मोटरसाइकिल सवार दो युवाओ को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर पहुंचाया गया। एनएचआई पेट्रोलिंग टीम सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई ।
ये भी पढ़े- ब्लॉक मैथा में “09 दिसम्बर” को सामूहिक विवाह का आयोजन करे प्रतिभाग : बीडीओ
एनएचआई पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज एमए सिद्दीकी साहब ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के अधीक्षक डॉ विकास ने बताया कि दोनों को काफी चोटें आई हैं जिनकी हालत गंभीर है । जिन्हें गंभीर अवस्था होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.