आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा
आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज जनपद के विभिन्न विभागों और स्थानों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सभी कार्योलयों, विभिन्न विद्यालयों इत्यादि जगहों पर हाथ में तिरंगा लेकर बच्चों और लोगों ने रैली इत्यादि का आयोजन किया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा । आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज जनपद के विभिन्न विभागों और स्थानों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सभी कार्योलयों, विभिन्न विद्यालयों इत्यादि जगहों पर हाथ में तिरंगा लेकर बच्चों और लोगों ने रैली इत्यादि का आयोजन किया। समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृद्धा आश्रम में वरिष्ठजनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी, वहीं वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय के नेतृत्व में पेंशनरों के साथ लोक गीत इत्यादि का आयोजन किया गया, साथ ही इस मौके पर उपस्थिति व्यक्तियों को तिरंगा झण्डे भेंट किये गये.
इसी तरह जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात के कार्मिकों द्वारा भी आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी को अपने घरों पर तिरंगा लगाने हेतु जागरूक किया गया। इसी तरह व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गयी। मदरसों में भी हर घर तिरंगा के अन्तर्गत सभी बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसी तरह लोक निर्माण विभाग द्वारा भी हर घर तिरंगा में अपना योगदान दिया गया। जनपद के तहसीलों एवं ब्लाकों में भी तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गयी। इस तरह से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का भव्य शुभारंभ जनपद में किया गया।